कैथल जिले के कलायत गांव में एक दलित लड़की से दो युवकों ने सोमवार रात रेप किया और उसे बांधकर गली में फेंक गए। लड़की सुबह घर से शौच के लिए निकली थी और लापता हो गई थी। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने खोजबीन की। पीड़ित लड़की के मोबाइल की लोकेशन के जरिए उसका पता लगाया जा सका। देर रात अंधेरे में वह एक गली में बेहोश मिली। उसके हाथ पांव बंधे हुए थे। मंगलवार को 19 वर्षीय लड़की ने मैजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराया। लड़की के पिता का आरोप है कि सांसी मोहल्ले के दो युवक उनकी बेटी को जबर्दस्ती अनजान जगह ले गए और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। राज्या पिछले एक महीने में बलात्कार की यह 14वीं घटना है। बलात्कार की शिकार ज्यादातर लड़कियां दलित समुदाय से हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को जींद जिले के सच्चा खेड़ा गांव में एक दलित परिवार से मुलाकात की थी। इस परिवार की लड़की ने गैंग रेप के बाद खुदकुशी कर ली थी। ------------------------------------------------------------------------------------------------------- |
Thursday, October 11, 2012
हरियाणा में दलित लड़की से फिर गैंग रेप
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment