लंदन। भारत सरकार, लंदन स्थित भीमराव अंबेडकर के उस आवास को खरीदेगी, जहां वे पढ़ाई के दौरान ठहरे थे। इसे 4 मिलियन पाउंड (करीब 40 करोड़ रुपए) में खरीदा जाएगा।
भारतीय संविधान निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले भीमराव अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई से डॉक्ट्रेट की पढ़ाई की थी। इस दौरान वे चाल्क फार्म में रुके थे। छह बेडरूम के इस घर की मार्केट वेल्यू 3.1 मिलियन पाउंड है। महाराष्ट्र सरकार इस घर को खरीदने और इसकी मरम्मत पर होने वाला खर्च वहन करने को तैयार है।
लंदन स्थित अंबेडकर व बौद्ध संघ के अनुसार, किंग हेनरी रोड स्थित इस आवास में अंबेडकर स्कॉलरशिप हासिल करने वाले स्टूडेंट्स रहते हैं।
महाराष्ट्र के जल संरक्षण मंत्री नितिन राउत के अनुसार, सरकार इस आवास को खरीदने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया, "यह न सिर्फ दलितों, बल्कि सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण प्रतीक है। ब्रिटेन में हजारों दलित स्टूडेंट्स हैं। इस इमारत को लाइब्रेरी और अंबेडकर मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा और यह सभी के लिए खुली होगी।"
No comments:
Post a Comment