Thursday, February 27, 2014

ये उदितराज कौन है जो दलितों का वोट किसी के लिए मांगे

ये उदितराज कौन है जो दलितों का वोट किसी के लिए मांगे.ऐसे लोगों ने ही दलितों का बेडा गर्क कर रखा है .मायावती जी का काट करने से जी उब गया तो अब दूसरा नाटक. ऐसे  लोगों का दलितों से कुछ लेना देना |

------------------------------------------ 

मोदी के लिए दलित कर्मचारियों से वोट मांगेगे उदित राज

इंडियन जस्टिस पार्टी के अध्यक्ष उदित राज अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय करने के बाद दलित कर्मचारियों के संगठनों को मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम में लगाएंगे। बदले में बीजेपी उन्हें लोकसभा या राज्यसभा में भेजेगी। विलय की औपचारिक घोषणा सोमवार को दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के बाद दिल्ली में होनी है।

दलित कर्मचारियों के नेता उदित राज ने इंडियन जस्टिस पार्टी का गठन 2003 में किया था। उनकी पार्टी 2009 में 45 सीटों पर लोकसभा चुनाव और 50 से अधिक सीटों पर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ी थी। उदित राज मायावती के वोट बेस में सेंध मारना चाहते थे लेकिन दलित बीएसपी छोड़ कर उनकी तरफ देखने को भी तैयार नहीं हुए। इससे निराश होकर उदित राज ने यह कदम उठाया है।

उदित राज का कहना है कि न मेरे पास काला धन था न जातीय समीकरण अनुकूल थे। उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने के लिए पैसा भी नहीं था सो 2009 के बाद मैंने इंडियन जस्टिस पार्टी पर ध्यान देना बंद कर दिया था। उदित राज ने कहा कि हमारी असली ताकत अनुसूचित जाति, जनजाति कर्मचारी परिसंघ है, जिससे 20 लाख दलित कर्मचारी जुड़े हुए हैं। उन्हीं के बूते मैं बीजेपी के साथ जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी का दलितों के प्रति रवैया काफी बदला है और उन्हें आशा है कि मोदी देश को सशक्त नेतृत्व प्रदान करेंगे।उदित राज ने माना कि वे यूपी या किसी और जगह से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी ने उन्हें संसद में भेजने का वादा किया है। उदित राज पिछले कई महीने से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के संपर्क में थे।

No comments:

Post a Comment