Thursday, February 27, 2014

दलितों की पार्टी में सबसे ज्यादा ब्राह्मणों को टिकट

पार्टी दलितों की है लेकिन लोकसभा चुनाव के सर्वाधिक टिकट ब्राह्मणों को दिए गए हैं। यही बीएसपी सुप्रीमो मायावती की रणनीति है जिसमें मुसलमानों को जोड़कर यूपी की नंबर वन पार्टी का ख्वाब सजाया गया है। इस सोशल इंजिनियरिंग को कामयाब करने का जिम्मा पार्टी महासचिव सतीश चंद्र मिश्र पर है क्योंकि बाकी ब्राह्मण नेता अपने चुनाव क्षेत्रों में फंस गए हैं।

आधी सीटों पर ब्राह्मण और दलित कैंडिडेट
80 लोकसभा सीटों वाले यूपी में बीएसपी ने सर्वाधिक 23 ब्राहमण प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है। 17 आरक्षित सीटों पर दलित प्रत्याशी हैं। यानि कुल सीटों के आधे का दारोमदार दलित-ब्राह्मण गठजोड़ पर है। इसमें मुसलमानों को जोड़ने के लिए हर जिला कमिटी में एक मुसलमान पदाधिकारी बनाया गया है।

No comments:

Post a Comment