भारत का पूर्वोत्तर हिस्सा खूबसूरत है और धरती के इस हिस्से को प्रकृति ने अपनी तमाम नियामतें दी हैं। ये तो सब जानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह दुनिया का सबसे नम हिस्सा भी है। आमतौर पर जब भी ज्यादा बारिश की बात होती है, तो सभी के जेहन में चेरापूंजी का नाम सबसे पहले आता है, जबकि हकीकत ये है कि चेरापूंजी के अलावा भी मेघालय का एक ऐसा गांव है जो सर्वाधिक बारिश के लिए जाना जाता है। हम आपको उसी गांव की अद्भुत तस्वीरों से रूबरू करा रहे हैं, जहां सालभर बारिश का दौर चलता रहता है।
देश के पूर्वी छोर पर मेघालय का मासिनराम गांव के नाम साल भर में सर्वाधिक बारिश का रिकॉर्ड दर्ज है। यहां प्रतिवर्ष 467 इंच बारिश होती है। इसी वजह से इसे भारत का सबसे 'नम' राज्य भी कहा जाता है। यूं भी मेघालय का अर्थ है बादलों का घर। यहां पर मजदूर अक्सर सड़कों पर बांस और केले के पत्ते से बने छाते को शरीर पर डालकर निकलते हैं। बारिश से सराबोर घाटियां और छोटे-छोटे खूबसूरत पुल यहां के खास आकर्षण हैं। स्थानीय लोगों ने पेड़ों की सहायता से पुल भी बना लिए हैं, जो समय के साथ उनकी जरूरत बनते जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment