Wednesday, May 29, 2013

दलित होने की सजा, पानी मांगने पर हवालात की हवा



बडवानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के सेंधवा अनुविभाग के छोटा जुलवानिया
ग्राम में एक दलित परिवार को कथित तौर पर शासकीय हैंडपंप से पेयजल नहीं
भरने देने के उपरांत मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मंगलवार रात
ग्राम पटेल के पुत्र समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक कमल बाई के शिकायत आवेदन पर ग्राम पटेल के पुत्र
लक्ष्मण दो भाइयों रवींद्र और प्रकाश पाटिल और सुनील व भूरिया के खिलाफ
प्रकरण दर्ज कर विवेचना अजाक थाना बडवानी को सौंप दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक कमल बाई व उसके परिवार को 26 नवंबर की शाम आरोपियों
ने कथित तौर पर दलित होने के चलते शासकीय हैंडपंप से पानी नहीं भरने दिया
था। जब कमल बाई का परिवार घटना की रिपोर्ट करने सेंधवा आ रहा था तब
आरोपियों ने उसके दो पुत्रों कैलाश और सुरेश और पुत्री भारती के साथ
मारपीट भी की।

उधर कमल बाई के पुत्र कैलाश ने पृथक से पुलिस को दिए अपने आवेदन में आरोप
लगाया कि जब वह सेंधवा ग्रामीण थाने में घटना की शिकायत करने पहुंचा तो
उसकी बात सुनने की बजाए पुलिसकर्मियों ने उसे ही लॉकअप में बंद कर दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार 26 नवम्बर को दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले
को पुलिस हस्तक्षेप योग्य न मानते हुए उन्हें न्यायालय की शरण लेने की
सलाह दी गई थी और कैलाश और विरोधी पक्ष के रवींद्र पाटिल के विरुद्ध
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को
एसडीएम न्यायालय से कैलाश को जमानत मिल गई जबकि रवींद्र को न्यायिक
हिरासत में भेज दिया गया था।

No comments:

Post a Comment