Wednesday, May 29, 2013

दलित महिला ने धोए बर्तन, तो मिड डे मील लेने से इंकार


गुजरात। नरेंद्र मोदी के हाइटेक राज्य गुजरात के साबरकांठा जिले के एक
सरकारी स्कूल में चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। स्कूल के छात्रों ने
सिर्फ इसलिए मिड डे मील लेने से इंकार कर दिया क्योंकि स्कूल के झूठे
बर्तन एक दलित महिला धोती है। इस महिला ने जब से यहां काम शुरू किया है,
उंची जाति के छात्रों ने खाना लेने से मना कर दिया है।

पहले यहां खाने के लिए छात्रों की लंबी लाइन लगी रहती थी, लेकिन आजकल महज
कुछ ही छात्र दिखते हैं। भावनाबेन नाम की इस महिला का कहना है कि जबसे
उसने यहां काम शुरू किया है, तब से केवल उसी के जाति के छात्र खाना लेते
हैं। इस बात की पुष्टि स्कूल प्रशासन और गांव के सरपंच ने भी की है। गांव
के क्षत्रिय इसका बहिष्कार कर रहे हैं। इनका कहना है कि जब तक दलित महिला
झूठे बर्तन धोएगी उनके बच्चे खाना नहीं लेंगे।


No comments:

Post a Comment